रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, बराकर बसस्टेंड में रविवार की शाम को कुल्टी विधायक डाक्टर अजय पोद्दार की उपस्थित में दर्जनों युवकों ने विभिन्न दलों से 200 लोगों ने भाजपा का झंडा थामकर भाजपाई हो गए। जिससे बामपंथियों में खलबली मच गई हैं। बिधायक डाकटर अजय पोद्दार ने मंच से नारा दिया इस बार मोदी सरकार 400 पार और बंगाल में आएगी मोदी सरकार ।
इस दौरान मंच से जिला सभापति बप्पा चटर्जी ने संदेशखाली पर बोलते हुए कहां पश्चिम बंगाल में संदेशखाली की एक घटना नही हैं। टीएमसी के गुंडों ने ऐसे दर्जनों संदेशखाली बनाए हैं। आज राज्य में मां बहन की इज्जत बचाना मुश्किल हो गया हैं। टीएमसी राज्य में बामपंथी भी पीड़ित हैं। कुशासन से यहां के लोगों को भाजपा ही उबार सकती हैं। भ्रष्टाचार राज्य के सभी विभाग में हो रहा हैं। दीदी आप को यहां की जनता बाई बाई कह रही हैं। भाजपा का सुशासन आने वाला हैं।
इस दौरान जिला सचिव केशव पोद्दार ,संजु घोष सभापति कुल्टी मंडल 1, गोराचांद चटर्जी जिला सदस्य , संयोजक
अमित घोष कुल्टी विधानसभा, प्रसांत चक्रवर्ती इंचार्ज ,
राजु यादव, शिवदास बाउरी (जीएस, कुल्टी मंडल 1)
मनमोहन राय,अमर प्रसाद ,प्रेमदेव दास ,निशा चौहान,
सोनु चौरशिया ,सिद्धार्थ चौहान,अजित तांति, विक्की प्रसाद ,अनिल गुप्ता,अशोक लाम्बा, प्रशांत परामानिक, जिवन बाउरी के नेतृत्व में लगभग 200 लोग विभिन्न दलों से भाजपा का दामन थामा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com