• Thu. Dec 7th, 2023

बिहार:जब पत्नी ने खोली घूसखोर पति की पोल, घर से बरामद हुआ 20 लाख रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला…?

Please share this News

दरभंगा (बिहार) : बिहार के दरभंगा से एक हैरत करने वाली खबर सामने आ रही है। एक पत्नी की शिकायत पर पति की घूसखोरी की बारदात का खुलासा हुआ है।

पत्नी की शिकायत पर पति के ठिकानों पर आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी ने छापेमारी की 20 लाख रुपये घर में ब्लैकमनी बरामद किया।

क्या है पूरा मामला…?

मामला बिहार के दरभंगा का है। जहां मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाप पत्नी ने रिश्वत लेने और 20 लाख रुपये घर में ब्लैकमनी रखने का आरोप लगाया था। पत्नी की शिकायत पर पटना आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की।

छापेमारी के क्रम में ननौरा स्थित वस्तु बिहार कॉलोनी फ्लेट नंबर 104 के मालिक नवीन कुमार निश्चल के घर से 19 लाख 95 हजार रुपया बरामद किया गया है। वही, नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई, पटना की टीम के द्वारा अन्य दस्तावेज की जांच की जा रही।

दरअसल घनश्यामपुर एवं अलीनगर प्रखण्ड के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी की पत्नी अनीता कुमारी ने EOU को शिकायत की थी कि इनके पति के द्वारा मनरेगा के पैसा लगभग 20 लाख रुपया अपने उक्त घर में रखे हुए हैं, जो ब्लैक मनी है।

सूचना पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की और घर से 19 लाख 95 हजार सहित अन्य दस्तावेज को बरामद किया है।

अनीता कुमारी के द्वारा आरोप लगाया गया कि उनके घर पर सूचना के आधार पर प्रभारी अंचलाधिकारी केवटी चंदन कुमार एवं महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा केवटी थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापेमारी की गई।इस मामले में अभी जांच चल रही है।

पत्नी के साथ पति का पहले से थी अनबन,इस मामले में है जेल में बंद

मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी की पत्नी प्रोफेसर डॉ. अनिता कुमारी ने 4 सितंबर, 2023 को महिला थाना में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें जानलेवा हमला करने सहित दोनों जुड़वां बच्चों को मारने की साजिश रचने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।

इसके बाद, महिला थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पीओ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके बाद डॉ. अनिता ने कई जगहों पर पति के काला धन को लेकर शिकायत की। इस मामले में बुधवार को जिला पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *