पुटकी :- श्री श्री चडक पूजा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को शिव मंदिर, धोबनी के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय चड़क पूजा व भोक्ता मेला का भक्तिमय सम्पन्न हुआ ।
इसके पूर्व पूजा शुभारंभ में सर्व प्रथम
शुक्रवार को दर्जनों भक्तों ने अपने शरीर के कई हिस्सो में व कई ने जीभ में पूजा पाठ के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ हर्षों उल्लास के साथ लोहे के कील पिरोकर करीब 30 फिट ऊपर लकड़ी के काठ (भोक्ता खुठा ) के सहारे झूला गया । आयोजन के पहले दिन शुक्रवार की रात को छऊ नृत्य का आयोजन किया गया था ।
आयोजन में गर्मी को देखते हुए शर्बत की वबस्था की गयी थी ।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत महतो , कपिल देव महतो , शुखलाल महतो , कमलकांत महतो , गुरपद महतो , विश्वजीत महतो , रमेश चौधरी , सुरेश चौधरी , उदय महतो , धनज बारी , राजकिशोर महतो , आदि सक्रिय थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com