
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी। होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने को लेकर सोमवार की देर शाम को बराकर फाड़ी परिसर में शांति कमेटी की बैठक बुलाई गई। जहां विभिन्न समाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे हैं।
इस दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के एसीपी जै हुसैन ने कहा कि होली और रमजान का दूसरा सप्ताह एक ही दिन पड़ता हैं। दोनों समुदाय मिल जुडकर त्योहार मनाए। पुलिस द्वारा जारी गाइड लाइन पर अमल करे। अफवाहों पर ध्यान न दे, किसी प्रकार की अपतिजनक बात होने पर पुलिस से संपर्क करे।
इस दिन संवेदनशील क्षेत्र की मस्जिदों के पास पुलिस तैनात रहेगी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी लोग त्योहार मनाए। बराकर फाड़ी प्रभारी सुकांत दास ने कहा कि होली के दिन शराब बंदी रहेगी। पियक्कड़ों पर विशेष नजर रहेगी। सरकारी नियम के अनुसार डीजे नहीं बजेगा। जबरन किसी पर रंग न लगाय।
शहर में पुलिस की बिशेष नजर रहेगी।
इस दौरान पूर्व पार्षद पप्पू सिंह ने कहा कि होलिका दहन के दौरान हाट तल्ला नव विवाहिता सोना का जेवर पहनकर आती हैं और उस दिन से उन लोगों का गणगौर त्योहार शुरू हो जाता हैं। ऐसे स्थान पर पुलिस बल तैनात किए जाए। जिससे कोई घटना नहीं घटे।
इस अवसर पर बराकर आरपीएफ थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज हवा सिंह जाखड़ ,ट्रैफिक अधिकारी रविन्द्र नाथ नायक , बराकर चैंबर ऑफ कुमार अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,पार्षद वकील दास ,जोगा मंडल , टुम्पा चौधरी ,
कुल्टी ब्लांक तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रेम नाथ साव, हराधन मंडल , पप्पू सिंह ,रॉबिन लायक ,बौगुनिया बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष शंकर शर्मा ,बबलू मित्रा , देबू अधिकारी ,चरण सिंह ,मुना खान ,अब्दुल बारीक , बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर आणि बरन राय समेत कई लोग उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


