
रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
केंदुआ। होली एवं रमजान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर केंदुआडीह थाना प्रांगण में शांति समिति/पुलिस जन सहयोग समिति की एक बैठक थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।एवं संचालन राम गोपाल भुवानिया ने की। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन मुहल्ले और बाजार से आए सभी गणमान्य सदस्य गण उपस्थित हुए। और अपने अपने क्षेत्र के रूबरू समस्यायों से थाना प्रभारी को आवगत कराया। थाना प्रभारी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्होंने उनकी बात सुनी एवं उस दिशा में पहल करने की बात कही उन्होंने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि होली के दिन थाना क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारा तरीके से लोग होली मनाएँ टोला मुहल्ले में डीजे पर अश्लील गाना न बजाएं अफवाह फैलाने वालों की तत्काल सूचना पुलिस को दे। शराब बेचने पर पूरी तरह से पाबन्द रहेगी। माननीय उच्च न्यायालय के गाईड लाईन का पालन करते हुए डीजे न बजाएं हर संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। एवं लहेरिया बाइकर्स पर रोक रहेगी। साथ ही हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।होलिका दहन एवं होली के दिन पुलिसिंग गस्ती में तेजी रहेगी। और उस दौरान जो भी हुड़दंगी करते पकड़े जाएंगे वैसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी जिसमें किसी की कोई पैरवी नही सुनी जाएगी।बैठक में सभी गणमान्य सदस्यों ने थाना प्रभारी के बातों पर सहमति जताए एवं बैठक पंजी में अपना अपना हस्ताक्षर किए। एवं बैठक संपन्न हुई। मौके पर एस आई धीरज कुमार मिश्रा,कुंदन कुमार सिंह,गोपाल टोप्पो,कृष्ना पाहानअरसद हुसैन,ए के चौधरी,संजय राज मुंडा,ए एस आई संजय शर्मा,छीलिया एक्का,रघुनाथ मिंज,सुप्रियानुस खालखो,राजू मुंडा नवल किशोर सिंह,हवलदार निताई कुमार महथा,मुंशी जनक सिंह,एवं गणमान्य लोगों में उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राम गोपाल भुवानिया,चन्द्रदेव यादव,हरि प्रसाद पप्पू,दिलीप रॉय,कृष्ना राउत,शकील अख्तर,बबलू अंसारी,महफूज आलम,मो०सद्दाम, फूलचन्द यादव,तमल रॉय,दीनानाथ गुप्ता, गणेश मिश्रा, गीता सिंह,ममता देवी,महादेव हसदा,निततु सिंह, दीनानाथ ठाकुर,राहुल गुप्ता,सुरेंद्र सिंह,मनौवर हुसैन, सरफूदीन अंसारी,राजेश गुप्ता,रंजीत मद्देशिया,राजीव झा, इत्यादि के अलावे समस्त पत्रकारगण उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


