केन्दुआ:-केन्दुआङीह थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति और पुलिस जन सहयोग समिति का बैठक रविवार को हुआ ।बैठक का अध्यक्षता मासस के नेता हरिप्रसाद पप्पू ने किया ।मुख्य रूप से केन्दुआङीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर उपस्थित थे ।शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने को लेकर शांति समिति और पुलिस जन सहयोग समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया ।जिसमें अवैध शराब बिक्री पर रोक,लहरिया बाइकर्स पर लगाम लगाने ,कठगोला ,जेके दुकान,मैरीन,यादव पट्टी,संतसंग भवन, हङिया पट्टी ,अग्रसेन भवन,कलाली मोङ, मछली पट्टी,गोधरा माङी गोदाम आदि क्षेत्रों में होलिका दहन के दिन से ही विशेष चौकसी और पुलिस बल देने,पैदल पेट्रोलींग ,आदि सुझाव दिया गया ।थाना प्रभारी ने आये अतिथियों का स्वागत करते हुए होली पर्व की शुभकामनायें दिये।उन्होंने कहा कि होली पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनमाने का अपील किये ।उन्होंने कहा कि हङदंगीयों ,उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ।कानून तोडने वालों के साथ कङाई से पुलिस पेश आयेगी।शराब बिक्री पर रोक रहेगी।तय हुआ कि होलीका दहन के दिन और होली के दिन मोटरसाइकिल से क्षेत्र में भ्रमण शांति समिति,जन सहयोग समिति और पुलिस मिलकर करेगी।मौके पर एस आई धीरज कुमार मिश्रा,रामगोपाल भुवानिया,गीता सिंह,मनोज राय,गोविंदा राऊत,राजेश गुप्ता,राजीव झा,गणेश मिश्रा,दिना नाथ गुप्ता,फूल चंद यादव,सुमित रंजक,सरफुद्दीन अंसारी,मनुव्वर आलम,मुन्ना कुरैशी,बब्लु अंसारी, विनोद यादव आदि उपस्थित थे ।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com