अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई झाझा-: पार्टी की मजबूती संग कार्यकर्ताओं की मजबूती हो इसको लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के चितोचक गांव मे भाजपा नेता बी डी राम के आवास पर भाजपा की ओर से प्रखंड कार्य समिति की एकदिवसीय बैठक आयोजित किया गया। इस एकदिवसीय बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन राय ने किया। बैठक में जिला महामंत्री विनय पांडेय,अभय यादव,बिंदेश्वरी प्रसाद,सत्यनारायण तुरी,नगर अध्यक्ष सूरज सिंह सहित अन्य कई पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।बिंदेश्वरी प्रसाद साह ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 22 जनसरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी मंदिरों में साफ-सफाई,पूजा पाठ एवं दीपोत्सव मनाया जाये।इसके अलावे झाझा विधानसभा के सभी बूथो पर शक्तिकेंद्र, प्रमुख,सह प्रमुख और पन्ना प्रमुख बनाया जाये ताकि पार्टी को और भी मजबूत बनाया जाये। बी डी राम,प्रखंड अध्यक्ष,जिला महामंत्री ने भी अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव मे अब समय नही बचा है इसलिये हमलोगों को पार्टी के जीत को लेकर पार्टी के दिये जाने वाले दिशा निर्देशो पर एकजुट होकर कार्य करने में में पूरी ईमानदारी दिखाये ताकि इस बार भी देश में पीएम नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में लाये।उसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटकर बिहार में भाजपा की सरकार बनाये।मौके पर अन्य कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com