अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई -: मजदूरों के हित और उसके लिए आवाज उठाने को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय असंगठित मजदूर यूनियन के लोगो ने यक्षराज स्थान समीप बैठक करते हुए वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय असंगठित मजदूर यूनियन अध्यक्ष राजू यादव ने किया। इस दरम्यान बैठक में बसपा नेता जयनारायण राव,पूर्व शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार,नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़,कांग्रेस नेता उदय झा,पूर्व मुखिया बिदेंश्वरी मंडल,भाजपा नेता परमेश्वर यादव,कामरेड योगेंद्र रावत समेत अलग अलग राजनीतिक व सामाजिक संगठन के सदस्यों और बड़ी संख्या में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर भी शामिल हुये। दैनिक मजदूर की मजदूरी के साथ इनके हित को लेकर अलग अलग विषयों पर चर्चा करते हुए जमीनी और स्थानीय स्तर पर कोई रोजगार के किसी भी प्रकार के साधन न होने पर दूसरे देश प्रदेशों में मजदूरो का पलायन होना और अपने ही इलाके में युद्ध स्तर पर काम करने वाले रोजाना के मजदूर को उचित मजदूरी ना मिलना काफी बड़ी समस्या मजदूरो के लिए है और उनकी समस्याओ का निदान हो इसको लेकर गहन चर्चा की गई। यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि मजदूरों के लिए होने वाले इंस्पेक्टर के द्वारा भी आज मजदूर के बारे में नही सोचा जा रहा है। लगातार
ये देखने को मिल रहा है कि कई कार्यो में मजदूरो की जगह जेसीबी से काम लेना,मजदूरो को अपने आवास योजना,अपने राशनकार्ड का ना बन पाना नही बन पाना ये सब इनके साथ लगा हुआ है इनके अलावा मजदूरो को सही रूप से मेहनताना नही मिल पाने पर मजदूरों के आगे भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।अब इनके हित में हर विभाग के द्वारा मजबूत कार्य किया जाये। इनमे मजदूरो की मजदूरी को बढ़ाया उनकी अन्य जायज मांग पर जिला के सभी पदाधिकारी का ध्यान बड़े पैमाने पर दिलवाना होगा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com