धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड में आकांक्षी योजना को लेकर चिंतन शिविर का आयोजन किया गया ।
उपविकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह द्वारा पुष्प भेंट कर इस कार्यक्रम में आये उप विकास आयुक्त का स्वागत किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जहीर आलम अंचल अधिकारी राम जी वर्मा आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डीएन सिंह सोहराब अंसारी एवं अनेकों क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस विंदु पर चर्चा हुई।
शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पेयजल के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं को आज की बैठक में चर्चा किया गया।
सरकार द्वारा आकांक्षी योजनाओं के सही ढंग से लागू करने और उसे पूरा करने पर विचार विमर्श हुआ।
रिपोर्ट चंचल गोस्वामी।


