रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
जांजगीर(छग)सूर्यवंशी समाज के केंद्रीय भवन सुकली के तत्वाधान में शिक्षादान फाउंडेशन समिति द्वारा सम्मान समारोह एवं संविधान मेला का आयोजन किया गया।इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभियंता मदनलाल पूरे जी(SDO) PMGSY कोरबा थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय गढ़ेवाल जी ने की जबकि मंच का संचालन सनन्त करियारे जी ने की।कार्यक्रम में सर्व प्रथम फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को फूलमालाओं व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।तद्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्य रूप दी गई जिसमें समाज के प्रतिष्टित गणमान्य व्यक्ति केंद्रीय पदाधिकारी और भारी संख्या में समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान करना और समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूक करना।कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।इसके बाद समाज के वरिष्ठजनो ने अपने विचार व्यक्त किये।और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा की।वही मुख्य अतिथि अभियंता मदनलाल पूरे जी ने अपने सम्बोधन में लोगो को शंदेश देते हुए शिक्षा को समाज के विकाश का अति महत्वपूर्ण स्तम्भ बताया।उन्होंने कहा कि आज का युवा शिक्षा के माध्यम से समाज मे अपनी अलग पहचान बना सकते है और एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकते है।उन्होंने समाज के सभी माता पिता और बच्चों के जागरूक रहने और उन्हें कड़ी मेहनत करने का प्रेरित किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं के कैरियर मार्ग दर्शन पर भी विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया की जैसे उचित शिक्षा और सही दिशा का चयन कर युवा अपने सपनो को साकार कर सकते है।इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे अभियंता,चिकित्सा,प्रशासनिक सेवाएं और अन्य तकनीकी कोर्सेज सबंधित जानकारी लोगों के बीच साझा की।वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज का हर वर्ग शसक्त हो सकता है।इस भव्य कार्यक्रम में समाज के मेघावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।जिसमे विभिन्न वर्गों के छात्रों ने विशेष उपलब्धियां हासिल की थी।यह सम्मान समारोह में उपस्थित युवा एवं उनके माता पिता तथा शिक्षकों ने भी इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों को शिक्षा के प्रति अधिक प्रेरणा मिलती है।और समाज मे शिक्षा का स्कोर बढ़ता है।वही मंचयासीन श्री संजय गढ़ेवाल जी ने कहा कि समाज को शसक्त और प्रगति पथ पर अग्रसर बनाने के लिए शिक्षा का विस्तार और उसके प्रति जागरूकता अतिआवश्यक है । समाज मे इस तरह का कार्यक्रम समय समय पर किया जाना चाहिए।ताकि समाज के हर वर्ग को शिक्षा का महत्व समझने का अवसर मिल सके।वही अंत मे वासु सूर्यवंशी(लिपिक) विधुत विभाग जांजगीर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी बच्चे मद्यपान का सेवन से सदा दूर रहे मोबाईल पर अश्लील तश्वीर न देखे और न ही किसी व्यक्ति को पोस्ट करें ऐसा करना दण्डनीय अपराध है। बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जिससे अच्छे मुकाम हासिल हो सके और उनका कोई शोषण न कर सके।एवं सूर्यवंशी समाज के लोगों को समाज मे एकता बनाए रखने की अपील की।मौके पर हजारों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com