
लखीसराय – शुक्रवार 7 मार्च 2025 की दोपहर 12 बजे रामगढ़ थाना चौक के पास एक दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ चौक थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में तथा बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान के नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में कई मुख्य अतिथियों का आगमन हुआ। वही रामगढ़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में व्यवस्थापक नागेंद्र कुमार द्वारा आयोजित एक दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में आए सभी पहलवानों को अंगवस्त्र और मेडल सहित फूल माला से सम्मानित किया गया। वही मुख्य अतिथि के रूप में मगही सुपरस्टार कलाकार सौरभ सुगम यादव, शंभु पहलवान, टुनटुन यादव उर्फ प्रमुख साहेब, चेवारा पंचायत के चेयरमैन लट्टू पहलवान, SRB हॉस्पिटल शेखपुरा के संचालक डॉ शिवदानी पासवान, शेखपुरा के राजीव फौजी साहेब, दुल्लापुर के मुखिया अजय कुमार, नंदन यादव रामगढ़ सहित कई स्थानीय नेतागण और पुलिस प्रशासन भी सिरकत किए शामिल हुए। इस दंगल में बिहार के अलावा यूपी,राजस्थान, महाराष्ट, हरियाणा,जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, बंगाल तथा पड़ोसी देश नेपाल से भी महिला और पुरुष पहलवान ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया। कुश्ती में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान के छोटे बेटे लखीसराय के देव पहलवान ने राजस्थान के रणवीर पहलवान को पटखनी देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर 1 लाख का पुरुस्कार जीता तथा दूसरे स्थान पर राकेश पहलवान जम्मू कश्मीर को 51000 तथा तीसरे स्थान पर नेपाल के बादल थापा पहलवान को 31000 और महिला पहलवान में बिहार पटना की मधु पहलवान ने हरियाणा की स्वेता पहलवान को पटखनी देते हुए महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 31000 का पुरुस्कार राशि प्राप्त की। बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान ने कहा कि इस विराट कुश्ती दंगल में इस बार महिला और पुरुष दोनों वर्ग में बिहार के पहलवान का दबदबा रहा। वही आस पास के दर्जनों गाँव से आए सैकड़ों हजारो लोगो की सुरक्षा हेतु कई पुलिसकर्मी भी लगाए गए ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही हो।
There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com


