*अंतर्कथा प्रतिनिधि*
निरसा : झारखंड राज्य में बालू घाटों का टेंडर अब तक नहीं हुआ है ।जिसके कारण कई बालू घाटों से बालू उठाव बंद है धनबाद जिला प्रशासन लगातार बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए बैठक की है । वही धनबाद डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने जिला के तममा आला अधिकारी के साथ बुधवार को अवैध अवैध खनन को लेकर बैठक किया। सभी थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी के साथ बैठक किया और बालू के अवैध उत्खनन पर सभी थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है , उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन बालू या कोयल की नहीं होनी चाहिए ,लेकिन इन सभी आदेशों का पंचेत में खुलेआम धज्जियां उड़ रही है आखिर पंचेत पुलिस अवैध बालू उठाव पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है। कौन दे रहा है पंचेत के बालू घाट से बालू उठाव करने का परमिशन। धनबाद जिला के निरसा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पंचेत ओपी क्षेत्र में इन दोनों शाम होते ही बड़े पैमाने पर नदी घाट से बालू उठाव और इसकी तस्करी हो रही है। लेकिन यह खेल अब दिन के उजालो में भी किया जा रहा है। पंचेत के एमएचएच टाइप बालू घाट से बिना आदेश के बालू उठाया जा रहा है। बताया यह भी जाता है कि प्रतिदिन 20 से 25 ट्रैक्टर बालू लोड कर गंतव्य स्थान भेजे जाते हैं। जो एक बहुत बड़ा सिंडिकेट का खेल चल रहा है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि सभी ट्रैक्टर पंचेत थाना के सामने से गुजरती है और स्थानीय पुलिस कुंभकरण की नींद सो रही है।
जिसके कारण क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है कि सिंडिकेट के साथ बालू चोरी का खेल पंचेत पुलिस के सहयोग से हो रही है। कहा जा रहा है कि की प्रति 500रुपये प्रति ट्रैक्टर पर स्थानीय पुलिस हिस्सेदारी होती है। जहा प्रतिदिन चोरी के बालू लोड 25 ट्रैक्टर तस्करी हो रही है। जिसके कारण पुलिस कार्रवाई नहीं करती है । आपको बता दे इधर झारखंड सरकार द्वारा बालू घाटों का नीलामी ना होने कारण बालू उठाव का काम बंद है। पिछले 4 महीने से चल रहे एनजीटी के कारण भी बालू उठाव का काम बंद था। लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए पंचेत में बालू चोरी होती रही है। वैसे तो झारखंड में अवैध खनन मामले में ईडी के लगातार कार्यवाही चल रही है। धनबाद जिला के कई बालू से जुड़े कारोबारियो के यहां छापेमारी की जा रही है। जिसके बाद भी पंचेत में खुलेआम बालू चोरी होना जिला प्रशासन और राज्य सरकार के लिए मुसीबत खड़ा कर सकती है।
वहीं निरसा थाना क्षेत्र के बालू घाटों में दिनदहाड़े दिन के उजालों में बालू का उठाव हो रहा है यहां भी बालू घाटों का टेंडर नहीं हुआ है । बिना सरकार और जिला प्रशासन के आदेश के यहां से बालू की तस्करी हो रही है।
वही चिरकुंडा बालू घाट का जिला प्रशासन द्वारा बालू उठाव के आदेश मिलने के बाद भी बालू उठा होने नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण बालू कारोबार से जुड़े मजदूरों ने हंगामा प्रदर्शन किया था।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com