ट्रेन संख्या 63551/52 आसनसोल टू धनबाद मेमू यात्री सेवा को पुनः बहाल करने को लेकर सांसद पीएन सिंह ने लिखा रेल अधिकारी को पत्रसंवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
धनबाद के सांसद पी. एन. सिंह द्वारा आज मेमू यात्री रेल को चालू कराने के लिये एक पत्र लिखा गया ! धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने असनसोल से धनबाद जाने वाले मेमू यात्री रेल जिसकी गाड़ी संख्या :अप 63551/और डाउन :63552 है को जल्द चालू करने के लिये मण्डल रेल प्रबंधन एवं पूर्व मध्य रेलवे डिवीजन को एक पत्र लिखा, कि कोबिड महामारी के समय में यह मेमू यात्री रेल बंद हो गया था!जो अभी तक चालू नहीं हूआ है!जब कोबिड सामान्य स्थिति हूआ तो सभी सभी रेल चालू हो गया, परन्तु दोनों मेमू यात्री रेल चालू नहीं हूआ है!
उस मेमू यात्री रेल चालू होने से आसनसोल से लेकर धनबाद तक उस मेमू यात्री रेल से दिहाड़ी मजदूर में काम करने वाले लोग अपने पेट भरने के लिये काम पर जाया करते थे! जो आज बंद हो गया!और कई दिहाड़ी मजदूर ,को इस से बहुत दिक्कत हो गया । इस पर रेल अधिकारी द्वरा यह आश्वासन दिया गया कि एक माह के भीतर मेमू रेल यात्री अप तथा डाउन दोनों चालू हो जायँगे!
इस सम्बन्ध में आज मण्डल रेल प्रबंधक ने आज सांसद पी एन सिंह के प्रति निधि सिमनतो मण्डल को रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सी /702/एमपी. एम एल ए /57/23और कहा हैं!की नियमानुसार समुचित कार्यवाही की जाएगी


