• Thu. Nov 30th, 2023

बिरसा सेवा प्रकल्प द्वारा आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ,

BySubhasish Kumar

Sep 20, 2023
Please share this News

 

 सितम्बर से बिरसा सेवा प्रकल्प द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य को गति देने तथा स्वास्थ्य सम्बन्धित जागरुकता को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को दश दिवसीय प्रशिक्षण आदित्यपुर आर आई टी मोड़ स्थित गंगोत्री नर्सिंग होम में डॉ भोला लोहार एवम डॉ जे एन दास जी के देख रेख में डॉक्टरो के विशेष पैनल द्वारा 17 महिलाओं को प्राथमिक उपचार तथा स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण दिया गया साथ में उन्हें प्राथमिक उपचार एवं जांच हेतु रक्त चाप जांच के लिए डिजिटल प्रेशर मशीन,सुगर जांच कीट, औक्सीजन लेबल जांच कीट, हेमोग्लोविन जांच कीट, किडनी ट्रे तथा प्राथमिक उपचार हेतु अन्य आवश्यक सामग्री दिया गया इस कार्यक्रम का समापन आदित्य गार्डन में 20 सितम्बर को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विश्व हिन्दू परिषद् के पटना क्षेत्र संगठन मंत्री (झारखण्ड, बिहार) माननीय आनंद पाण्डेय जी, पटना क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख माननीय उपेंद्र कुशवाह जी, झारखण्ड प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख श्रीमान संजय चौरसीया जी, मठ मंदिर प्रमुख देवेंद्र गुप्ता जी, धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख भगवान सिंह जी, सह प्रमुख अवतार सिंह गांधी जी, संकर राव जी, मिथलेश महतो जी, अवतार सिंह परमार जी, मुनिलाल महतो जी, खंरसंवा जिला अध्यक्ष राजू चौधरी जी, जमशेदपुर महानगर मंत्री चंद्राका भगत जी तथा अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *