• Thu. Dec 7th, 2023

चिरकुंडा: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा द्वारा एगारकुंड प्रखंड स्थित सेलिब्रेशन हॉल में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

Please share this News

कार्यक्रम में सांसद पीएन सिंह एवम निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता थे उपस्थित

भारतीय जनता पार्टी जात की नहीं राष्ट्रवाद की बात करती है इसी के तहत प्रत्येक गांव जिला राज्य से मिट्टी संग्रहित कर दिल्ली के अमृत कलश वाटिका में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता जाकर सुपुर्द करेंगे ।और वीर और शहीदों के प्रति सम्मान अर्पित करेंगे:-पीएन सिंह(सांसद,धनबाद)

रिपोर्ट: पप्पू गुप्ता

चिरकुंडा: आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी एगारकुंड प्रखंड चिरकुंडा सेलिब्रेशन हॉल में में एक कार्यक्रम आयोजित की गई ! कार्यक्रम में तीनों मंडल से संग्रहित की गई माटी को दिल्ली ले जाने हेतु एक अमृत कलश में संग्रहित किया गया !

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के लोकप्रिय सांसद आदरणीय पशुपतिनाथ सिंह पहुंचे। सांसद ने एगारकुंड प्रखंड के अमृत कलश को दिल्ली ले जाने हेतु मंडल अध्यक्ष को सुपुर्द किया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिरकुंडा अध्यक्ष बापी सेन गुप्ता संचालन एगारकुंड मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मैथन मंडल अध्यक्ष जयशंकर सिंह ने किया!

कार्यक्रम को धनबाद के लोकप्रिय सांसद आदरणीय पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जात की नहीं राष्ट्रवाद की बात करती है इसी के तहत प्रत्येक गांव जिला राज्य से मिट्टी संग्रहित कर दिल्ली के अमृत कलश वाटिका में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता जाकर सुपुर्द करेंगे ।और वीर और शहीदों के प्रति सम्मान अर्पित करेंगे।

निरसा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती अर्पणा सेन गुप्ता जी संबोधित करते हुई बोली की भारत वीरों की धरती है जहां शहीदों का वंदन और अभिनंदन भाजपा कार्यकर्ता सबसे पहले करेगी।

क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रवाद की बात करती है और मोदी जी का यह कार्यक्रम मेरा माटी मेरा देश महापुरुषों एवं शहीदों को प्रति नमन है , यह बंदन की धरती है अभिनंदन की धरती है यहां कण कण *शंकर* है बूंद बूंद गंगाजल है हम जिएंगे तो वतन के लिए मरेंगे तो इस वतन के लिए और मरने के बाद हमारे अस्थियां जब गंगा में प्रवाहित होगी तो उससे भी आवाज आएगी भारत माता की जय।

कार्यक्रम में चिरकुंडा नगर परिषद के नि वर्तमान अध्यक्ष व बावड़ी उपाध्याय जयप्रकाश सिंह इगारकुंड प्रखंड उप प्रमुख विनोद दास जिला मंत्री अनिल यादव दीपा दास संजय महतो मुखिया काकोली मुखर्जी मुखिया रंजीत पासवान सांसद प्रतिनिधि डी न पाठक धीरज सिंह संजय ठाकुर पप्पू सिंह पवन करण राजेश सिंह अर्जुन सिंह मनोज राम दीपक सिंह छोटन पासवान काशी साब अरविंद सिंह मिथलेश साहू सुलेखा प्रजापति गीता गिरी राकेश चंद्रवंशी विजय राय पालस बॉस मुकेश दास सोनू राय सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *