न्यू गोधर अलकुशा कोलडम्प मे लगे 78 मजदुरों से जो शेष ट्रक लोड नही होगा वह स्थानिय को लोड करने का आदेश दिया जाए
एवं जिस दिन किसी कारणवश ट्रक की संख्या कम हो जाती है उस अवस्था मे प्राथमिकता पुर्व के 78 मजदुरो को दिया जाए
वहीं आस पास के स्थानिय मजदुरों का कहना है की कोल डम्प मे मजदुरों की कमी के कारण प्रत्येक दिन 08/10 ट्रक कोयला लोड नही हो पाता है और तो और सितम्बर 2021 मे लगभग 60/70 ट्रक MT out हो गया था
जिस विषय पर स्थानिय मजदुरों के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित संज्ञान देते हुए उक्त कार्य मे लगाने हेतु आदेश देने का निवेदन किया गया था जिसके उपर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उचित जांच पडताल करते हुए उक्त कार्य मे लगाने का आदेश स्थानिय प्रसासन केन्दुआडीह थाना प्रभारी एवं अंचल पदाधिकारी को जारी किया गया है
तब तक। नए D/O alotment पत्र ना जारी करने का आग्रह किया गया