आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 17 के जयप्रकाश उद्यान स्थित अंबेडकर पुस्तकालय के समीप मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर वार्ड के प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया जिसमें महिलाओं की भी भागीदारी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस मनाया जाता है उसी तरह से देश के हर गली- मुहल्लों, सरकारी स्कूल कॉलेज, प्राइवेट और सरकारी कार्यालय में संविधान दिवस मनाने की परंपरा होनी चाहिए। साथ ही संविधान दिवस के दिनों में सरकारी अवकाश मिलनी चाहिए। संविधान से आम लोगों को क्या- क्या लाभ मिला है यह जन- जन तक पहुंचना चाहिए। इस मौके पर ओम प्रकाश, देवानंद प्रसाद, राजमती प्रसाद, बसंत रजक, शम्भू प्रसाद, गूडू कुमार, अजय कुमार मेहता, आईपी सिंह, रविंद्र कुमार, विनय कुमार, नूतन कुमारी, शशि देवी आदि मौजूद रहीं।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com