आदित्यपुर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के मामले में दो अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा, पूर्व में भी रहा हैं आपराधिक इतिहास, जमशेदपुर में कई सारे मामले हैं दर्ज
आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना पुलिस ने महिला से चेन स्नेचिंग के मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दे की कुछ दिन पूर्व ही इमली चौक के समीप एक महिला के गले से सोने की चेन झींताई कर चोर भागने की कोशिश कर रहे थे मगर पुलिस की मुश्तैदी से उन चोरों को पकड़ लिया गया है. गिरफ्तार हुए चोर का नाम पंकज हरपाल एवं विशाल यादव हैं. इन दोनों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है.
पुलिस ने दोनों चोरों का पॉकेट की जांच पड़ताल की तो पंकज हरपाल के पॉकेट से 14 पूरिया ब्राउन शुगर मिली. वही विशाल यादव के पॉकेट से 10 पुरिया ब्राउन शुगर प्राप्त हुआ. बता दे कि दोनों चोर ब्राउन शुगर नशा करने का आदि हैं. इनके पास पैसा नहीं रहने के कारण आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. फिलहाल इन दोनों चोरों ने एक महिला को सोने की चेन बेचने की बात कबूली है.
पुलिस द्वारा सोने के चैन को जल्द रिकवर कर महिला को शौप दिया जाएगा.