आदित्यपुर :आदित्यपुर थाना क्षेत्र के नगरवासियों में शोक देखने को मिल रहा है. बता दे की आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार के आने से क्षेत्र के सभी ब्राउनकारोबारी, स्क्रैप कारोबारी, चेन स्नेचर, चोर, जमीन माफिया और क्रिमिनल में हड़कम मच चुका था. मगर अचानक उनका तबादला हो जाने के कारण क्षेत्र के सभी क्रिमिनल में हर्ष देखने को मिल रहा है.
आदित्यपुर थाने के लिए एक मिसाल थे राजन कुमार. जो कि थाने के एसी के चैंबर को छोड़कर आधी रात में भी थाने क्षेत्र के सभी इलाकों में भ्रमण करते रहते थे . मगर उनके अचानक चले जाने से क्षेत्र में एक मातम सा माहौल छाने लगा है.
वहीं नए थानेदार राजेंद्र महतो पूर्व में भी आदित्यपुर थाने का कमान संभाल चुके हैं. जिनके समय में अवैध लॉटरी, स्क्रैप कारोबार, चोरी, और अन्य अपराध पूरी तरह से फल फूल रहा था. नगर वासियों द्वारा कयास लगाया जा रहे हैं कि फिर से वही दौड़ आने वाला है.
वैसे बगैर किसी गलती के थानेदारों को हटाने से एसपी की भूमिका सवालों के घेरे में आ रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो जिले के सबसे महत्वपूर्ण थाना आदित्यपुर के थानेदार राजन कुमार को हटाने की गुपचुप तरीके से तैयारी कर ली गयी है. उनके स्थान आदित्यपुर के पूर्व थानेदार रहे राजेन्द्र प्रसाद महतो को कमान सौंपने की तैयारी लागभग पूरी कर ली गई है. हालांकि इसकी औपचारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है. सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को 11:00 श्री महतो को दुबारा योगदान देने का निर्देश जारी किया गया है.
वैसे यदि ऐसा है, तो एसपी के निष्पक्षता पर कई सवाल उठ सकते हैं, क्योंकि बगैर किसी गलती के पिछले दरवाजे से किसी थानेदार को हटाना वो भी बगैर किसी नोटिफिकेशन के प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. इससे एसपी के ईमानदार छवि पर भी असर पड़ेगा. अबतक उनकी छवि ईमानदार एसपी के रूप में लोग देख रहे थे, मगर यदि यह तबादला होता है, तो कई सवाल एकसाथ उठने लगेंगे.
हालांकि एसपी को अपनी टीम बनाने का विशेषाधिकार होता है. वे अपने हिसाब से थानेदारों को बहाल कर सकते हैं. मगर यदि एक ही थानेदार को दुबारा उसी थाने की कमान दी जाए, जहां वे पूर्व में रह चुके हों उससे सवाल गहराने लगता है, जबकि जिले में बतौर इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, पास्कल टोप्पो, राजेश कुमार सिंह मौजूद थे, उन्हें भी आदित्यपुर की थानेदारी दी जा सकती थी. टीम बदलने की सालों से परंपरा रही है, मगर उसके अपने दायरे होते हैं. खैर जब इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है तो हमें भी नए थानेदार के रूप में राजेंद्र बाबू के दूसरी पारी का बेसब्री से इंतजार रहेगा और उनकी कार्यशैली पर भी हमारी निगाह बनी रहेगी.
Repot : S. K. S


