आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 22 में स्थित अटल पार्क के संचालन का ठेका बीएम इंटरप्राइजेज को मिल गया है।शनिवार को नगर निगम कार्यालय में संपन्न हुए बीड में तीन संवेदकों बीएम इंटरप्राइजेज, राजमणि इंटरप्राइजेज और आरएस इंटरप्राइजेज को टेक्निकल स्वीकृति मिलने के बाद बोली शुरू हुई। इस बीड के लिए न्यूनतम बोली 36 लाख 45 हजार 250 रुपए रखी गयी थी। आरएस इंटरप्राइजेज 42 लाख की बोली लगाकर पिछड़ गया और उसने बीड से खुद को अलग कर लिया। उसके बाद बीएम इंटरप्राइजेज और राजमणि इंटरप्राइजेज के बीच लगे बोली में राजमणि इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मनमोहन सिंह ने 1.3 करोड़ की अंतिम बोली लगाई जिसके बाद बीएम इंटरप्राइजेज ने जैसे ही 1.4 करोड़ की बोली लगाई मनमोहन सिंह ने क्विट कर लिया। इसके साथ ही अटल पार्क का ठेका बीएम इंटरप्राइजेज को मिल गया। इसमें 15% जीएसटी संवेदक को अतिरिक्त चुकाने होंगे। वहीं अटल पार्क के लिए शुल्क प्रति दिन के हिसाब से 15 हजार निर्धारित किया गया है। जिसमें जीएसटी अलग से नहीं लिया जाएगा। बीड के बायलॉज के हिसाब से 15 हजार में अटल पार्क के भवन के अलावा किचन एवं लॉउंज भी दिया जाएगा इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना है। यदि ऐसा किया जाता है तो इसके लिए नगर निगम के प्रशासक अथवा उपनगर आयुक्त से शिकायत की जा सकती है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com