आदित्यपुर : रक्षाबंधन के पर्व में 28 वर्षीय युवक लापता हो गया है.युवक का नाम दीपक दास है जो कि आदित्यपुर दिंदली बस्ती का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के दिन दीपक दास अहले सुबह अपने बहन के घर हैसला जूरी हाता पर्व मनाने के लिए गया था. पर्व मनाने के बाद अपने घर के लिए निकल गया था. मगर वहा से निकलने के बाद अपना निवास स्थान आदित्यपुर नहीं पहुंचा. वही शाम को दीपक दास के मोबाइल से अनजान व्यक्ति ने उनके चचेरे भाई को एक फोन किया. जिसमें उन्हें सूचना मिला कि उनके भाई दीपक दास को पुलिस पकड़ लिया है. वही उनके परिवार ने पूछा कि कौन सा जगह में पुलिस ने पकड़ा है मगर अनजान व्यक्ति ने कहा कि मुझे नहीं पता मैं उनसे बहुत दूर निकल चुका हूं.फिर कुछ देर बाद अनजान व्यक्ति दीपक दास के मोबाइल से उनके परिवार को फोन करता है कि दीपक दास को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया है परंतु उनके परिवार वाले तीन घंटे तक दीपक दास का इंतजार करते रहे जब वह वापस नहीं लौटा तो उनके परिवार वाले सभी जगह पर खोजबीन शुरू कर दी मगर दीपक दास का कहीं भी पता नहीं चला. वही दीपक दास का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है.फिलहाल उनके परिवार द्वारा आदित्यपुर थाने में गुमशीद की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.जहाँ पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है. वही बेटा लापता हो जाने के कारण उनके परिवार में मायुषी छाई हुई है.