सरायकेला जिले में सड़क हादसा का दौर लगातार जारी, बेगुनाह लोग सड़क हादसा का हो रहे हैं शिकार, भाजपा नेता रमेश हसदा ने ट्रैफिक पुलिस की कार्य शैली पर लगाए गंभीर आरोप, 5 सालों से भी अधिक एक ही जगह पर जमे हैं यातायात पुलिस कर्मी
आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले में ट्रैफिक व्यवस्था बद से बत्तर हो गई है. बेगुनाह लोग लगातार सड़क हादसा का शिकार होते जा रहे है. जहाँ एस पी सड़क हादसा को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. वही यातायात प्रभारी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं. मंगलवार को आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर केंदु गाछ के समीप सड़क हादसे में सनराइज एंक्लेव निवासी स्कूटी सवार तिर्की दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें महिला की मौत हो गई है, वहीं शरण तिर्की गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें ईलाज के लिए टीएमच ले जाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या JH22A- 1087 ने स्कूटी सवार दंपत्ति को बुरी तरह से रौंद दिया. बताया जाता है कि गाड़ी किसी फौजी का था. सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर टीएम भिजवाया. वही मृत महिला के शव को भी मौके से हटा लिया. इधर घटना को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिले में हो रहे आए दिन सड़क दुर्घटनाओं पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसों को लेकर गंभीर नहीं है, जिस वजह से आए दिन सरायकेला की सड़कों पर हादसे हो रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखा गया.
बता दे कि बहुत सारे ऐसे भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी हैं जो 6 सालों से भी अधिक एक ही जगह पर जमे हुए हैं. जिनकी पुलिस विभाग में अच्छी खासी पहुँच हैं. जिनकी कार्यशैली पर लगातार आपत्ति जताई जा रही है.