• Sun. Sep 8th, 2024

Adityapur driver issue : तीन उचक्के ने चालक को मारपीट कर किया घायल, चालक झारखंड ड्राइवर महासंघ का अध्यक्ष, भाजपा नेता सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया की जाहिर, पुलिस आरोपियों को किया चिन्हित,जानिए पूरा मामला

BySubhasish Kumar

Mar 16, 2024
Please share this News

आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आरआईटी मोर समीप अंडा होटल के पास तीन उचक्के ने मिलकर एक चालक को पीटकर घायल कर दिया हैं. ड्राइवर अनिल महतो ने जानकारी दी कि शुक्रवार के दिन तीन उचक्के अपनी मोटरसाइकिल से अनिल महतो की टाटा एस वाहन संख्या jh05AW6447 को ओवरटेक कर वाहन को अनियंत्रित करने की कोशिश की. तत्पश्चात चालक अनिल महतो ने इसका विरोध किया. जहाँ तीनों लड़के अपनी मोटरसाइकिल से उतरकर चालक को बीच रोड में ही पीटने लगा. पीटने के दरमियान में गले में सोने का लॉकेट भी था. जो कि लड़ाई के बाद नहीं मिला . साथ ही मोबाइल और हेडफोन भी तोर डाला. जब चालक ने इसका विरोध किया तो वह अपने बस्ती से और भी लड़का बुलाकर उनके साथ हाथापाई करने लगे. अनिल महतो ने बताया कि तीन लड़के में दो लड़के का नाम पता लगा लिया गया है जिसमें एक व्यक्ति का नाम विक्की महतो हैं वही दूसरे व्यक्ति का नाम अमित सरदार है. दोनों ही कृष्णापुर का रहने वाला है वहीं अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. अनिल माहतो ने पुरे घटनाक्रम की जानकारी आदित्यपुर थाना पुलिस को दे दी है पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी की खोज कर रही है. अनिल महतो ने बताया कि सरायकेला जिला में झारखंड ड्राइवर महासंघ के संगठन का अध्यक्ष भी हूँ. जिसमें सरायकेल क्षेत्र के कुल 407 मेंबर इस संगठन से जुड़े हुए हैं.

झारखंड ड्राइवर महासंघ के मेंबर ने घटना की सारी जानकारी भाजपा नेता सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह को दी. जहाँ उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बताया कि अगर ड्राइवर के साथ इस तरह का अत्याचार होते रहेगा तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा . उन्होंने आदित्यपुर थाना पुलिस से आग्रह किया  है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करके आरोपी के साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई करे.वही उनके साथ समाजसेवी जगदीश नारायण चौबे एवं भाजपा नेता सावन मिश्रा मौजूद रहे.

घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड ड्राइवर महासंघ के मेंबर भी थाने में जुटने लगे हैं. जिसमें अनिल महतो के साथ सुधीर उरांव,पवन महतो, रमेश गागराई,कार्तिक प्रधान, शशि राय, कमला सिंह,जागरण सरदार, सीपीयू माझी,राजेश पूर्ति,राजू कालिंदी, चंदन सिरका, ओमप्रकाश प्रमाणिक, विक्रम सिंह मुंडा, अखिलेश यादव एवं अन्य चालक उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *