• Sun. Jan 26th, 2025

आदित्यपुर : जेबीकेएसएस नेता प्रेम मार्डी एवं ग्रामीणों की रिहाई के लिए जे बी के एस एस कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे, जिला प्रशासन के रोकने के बावजूद भी आदित्यपुर थाना गेट के सामने धरने पर बैठे, वरिये अधिकारी से वार्ता करने के बाद धरना को तोड़ा, जानिए पुरा मामला

BySubhasish Kumar

Jan 11, 2024

आदित्यपुर: बुधवार को हिरासत में लिए गए जेबीकेएसएस नेता प्रेम मार्डी एवं हथियाडीह के ग्रामीणों की रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को हजारों की संख्या में जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता और हथियाडीह के ग्रामीण सड़क पर उतरे और पदयात्रा करते हुए आदित्यपुर थाने पहुंच कर जमकर नारे बाजी की.
वैसे इन्हें रोकने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों एवं दर्जनों अधिकारियों की तैनाती की गई थी. मगर जिला प्रशासन के रोक के बावजूद भी ग्रामीण एवं जेबीकेएसएस कार्यकर्त्ता आगे बढ़ते चले गये.

सूचना मिलते ही एसडीएम पारुल सिंह, चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह एवं डीएसपी चंदन वत्स जीबीकेएसएस के कार्यकर्त्ता से वार्ता करने पहुंचे.

इस संबंध में एसडीओ पारुल सिंह एवं डीएसपी चंदन वात्स्य ने बताया कि जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता द्वारा ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन द्वारा उन्होंने जानकारी दी कि जिन लोगों पर केस हुआ है उन लोगों पर केस में नरमी बढ़ती जाए. तत्पश्चात एसडीओ पारुल डीएसपी एवं चंदन वत्स ने बताया कि जो कानून के दायरे में होगा उसी अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

वही जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि जो भी व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं उन सभी लोगों की केस की जानकारी ली गई हैं.जितने भी साथी गण गिरफ्तार हुए हैं उन लोगों के केस में नर्मी बरतने के लिए अनुरोध किया गया हैं. वहीं जिला प्रशासन ने बताया कि गिरफ्तार हुए व्यक्ति का चालान हो चुका है. अब जो भी प्रक्रिया होगा न्यायालय के माध्यम से ही की जाएगी.

विदित हो कि हाल के दिनों में हथियाडीह में जियाडा द्वारा अधिग्रहित जमीन पर कई कंपनियां निर्माधीन हैं. इनमें से जमना ऑटो और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य भी हो रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. कई दौर के वार्ता के बाद भी ग्रामीणों का विरोध जारी है.

इधर तीन- चार दिनों से ग्रामीणों ने हिंसक रुख अख्तियार कर लिया था. दो दिन पूर्व महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निर्माणाधीन नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में घुसकर गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर डाली थी. यहां झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के नेता प्रेम मार्डी और तरुण महतो ने लीड किया था. इससे पूर्व जमना ऑटो के विरोध में भी उक्त नेताओं ने ग्रामीणों को भड़काया और कंपनी का विरोध किया था. हालांकि प्रशासन ने इस दौरान काफी संयम बरता और ग्रामीणों की सभी मांगो को पूरा कराया, मगर पिछले तीन-चार दिनों से ग्रामीणों ने हिंसात्मक रुख अपना लिया. इस वजह से प्रशासन ने सख्त रूप अपनाया और बुधवार को 10 महिला एवं 11 पुरुष ग्रामीणों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के नेता प्रेम मार्डी को नाटकीय ढंग से देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तरुण महतो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उधर प्रेम मार्डी की गिरफ्तारी के बाद से ही जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और बुधवार देर रात जहां सरायकेला की सड़कों पर मंत्री चंपाई सोरेन और जिला प्रशासन का पुतला दहन कर सरकार और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आदित्यपुर थाने गेट पर ही धरने पर बैठ गये थें. फिलहाल वार्ता ख़तम होने के बाद धरने को तोड़ दिया गया हैं.

Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *