सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक के मिश्रा सेंटर के सामने से दिनांक 27 मई 2023को पैशन प्रो मोटरसाइकिल रेड ब्लैक कलर का जितेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति का Br07ad7397 चोरी हो गई है। आदित्यपुर थाना क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। आज शाम गाड़ी खड़ा कर गया और तुरंत ही लौट कर आया तो गाड़ी गायब पाया गया। गाड़ी मालीक द्वारा काफी खोजबीन किया गया। परंतु गाड़ी का कहीं पता नहीं चला। गाड़ी मालिक द्वारा स्थानीय थाना को जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है ।
ए के मिश्र


