पुटकी।भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की पुटकी बलिहारी अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी में संचालित एसटीजी आउटसोर्सिंग में बकरी चराने गई महिला ओबी डम्प की चपेट में आकर बुरी तरह हुई घायल जिसपर अन्य महिलाओं की नजर पड़ते ही मची खलबली आनन फानन में
स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार हेतु जीवन नर्सिंग होम पुटकी ले जाया गया जहां उसके पैर में कई टाके लगाये गए।घटना की सुचना पाकर परिजन पहुंचे और बेहतर उपचार के लिए
घायल व्यक्ति को एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए।वहीं सूत्र बताते है कि ओबी डम्प स्थल पर सुरक्षा कर्मीयों की काफी आभाव रहती है जिसके कारण यह घटना घटी स्थल पर यदि सुरक्षा कर्मी रही होती तो यह घटना आसानी से टल सकती थी यह घटना आउटसोर्सिंग प्रबंधन की घोर लापरवाही का प्रतिक है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com