,संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
निरसा :निरसा थाना क्षेत्र के हाथबाड़ी के खाई में एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे स्कॉर्पियो में कई लोग सवार थे जो घायल हो गये।
घायलों को इलाज के लिये धनबाद भेज दिया गया है!
बताया जाता है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर :W B O:2X/9959/बंगाल की ओर से आ रहा था जो की निरसा के पुराना थाना से महज एक किलो मीटर की दुरी में हाथ बाड़ी के एक खाई में जाकर गिर गया जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए ।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल होने से गाड़ी ड्राइवर अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर गया उस खाई में काफ़ी जंगल था जिसके कारण गाड़ी जंगल में ही फसें रह गये।
अन्यथा अगर जंगल नहीं रहते तो ना जाने गाड़ी के और कितने क्षति होती और गाड़ी में सवार लोग बाल बाल बच गये!
इस सम्बन्ध में निरसा के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मंजीत कुमार सिंह ने बताया की उसमे दो बच्चे और एक महिला और उसके पति सवार थे!उसे थोड़ी बहुत चोटे लगी है!वें लोग लेकिन ड्राइवर काफ़ी ड्रिंक करके गाड़ी चला रहे थे जिसके कारण घायल हो गए।