संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
कालूबथान ओपी थाना क्षेत्र के पाथरकुआं पंचायत भवन के समीप मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10डब्ल्यू 8290 मे सवार होकर एलाकेंद निवासी हासिम अंसारी को विपरित दिशा से आ रहे पिकअप वैन संख्या डब्ल्यू बी 25 एल 1316 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे हासिम जमीन पर गिर पड़ा एवं उसके मुंह एवं नाक मे गहरी चोटें आईं।आजसू नेता और कलियासोल प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मंडल एवं पंचायत समिति सदस्य लक्षमण गोराई ने उसे इलाज के लिए खोकरापहाड़ी स्थित अस्पताल ले जाकर प्रथमिकी उपचार कराने के बाद पुलिस ने उसे बेहतर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से धनबाद एसएमएमसीएच भेज दिया। मौका पाते ही पिकअप वैन वहां से फरार हो गया।घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि हासिम अंसारी रोज की भांति सब्जी बेचकर कुमारधुवी से घर लौट रहा था जैसे ही पाथरकुआं पंचायत भवन के समीप गोलैया के पास पहुंचा की सामने से आकरएक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी जिससे वह बेहोश होकर रोड पर गिर पड़ा।पुलिस मामले की जांच कर रही है।आये दिन उक्त स्थान पर रोज आये दिन दुर्घटना होते रहते है!जिसको लेकर स्थानीय लोगों उस जगह पर बैरियर लगाने की मांग की है।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com