*चन्द्रपुरा :* दुगदा हीरक रोड रटारी में शाकांबरी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर एक तेज गति की हाइवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठी उसकी बहन मामूली रूप से घायल हुई। जिसे नजदीक के स्वास्तिक अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया। चालक घटना स्थल से भाग निकला। मृतक की पहचान तेलो के लालबांध निवासी सुरेश पंडित का 25 वर्षीय पुत्र आनंद पंडित के रूप में हुई। आनंद अपनी बाइक जेएच 09 डब्ल्यू 1110 से बहन को परीक्षा दिलाने तेलो से बोकारो स्टील सिटी जा रहा था। इसी बीच रटारी के पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रहे जेएच 10 एटी 3812 नंबर की हाईवा की चपेट में आ गया। वह चक्के से पीस गया जबकि पीछे बैठी बहन सड़क पर दूर जा गिरी। घटना की खबर मिलते ही तेलो के ग्रामीण व आसपास के लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया।


