पंकज ठाकुर
बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सीकरी पंचायत के हरिजन मोहल्ला में अंबेडकर भवन का निर्माण होगा। उक्त भवन का निर्माण विधायक अंबा प्रसाद के विधायक मद से चार लाख की लागत से होगी मंगलवार को विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग स्थित आवास में उक्त कार्य के लिए अनुशंसा करके सिकरी से आए ग्रामीणों की मौजूदगी में अनुशंसा पत्र पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर सिंह को सौंपी।
ज्ञात्व्य हो कि विगत दिनों विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज ने पंचायत का दौरा करके कोर कमेटी का गठन किया था तथा कई योजनाओं को सूचीबद्ध किया था जिसके बाद ग्रामीणों ने एक स्वर में पंचायत में अंबेडकर भवन का निर्माण कराने का अनुरोध किया था उसी कड़ी में अंबेडकर भवन निर्माण के निमित विधायक मद से चार लाख की अनुशंसा की गयी है।
मौके पर कामेश्वर सिंह, अमित राम, गोविंद राम, अरुण राम समेत विभिन्न लोगों ने विधायक अंबा प्रसाद का आभार व्यक्त किया।