रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, कुल्टी भाजपा नेतृत्व में रविवार को ग्राम चलो अभियान के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया।
इस संबंध में मडंल चार के अध्यक्ष भीम हाड़ी ने बताया हैं कि वार्ड नंबर 62 के बूथ नंबर 41 के सियाल डंगाल और आम बगान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के महिला सशक्तिकरण को लेकर विकास की कइ योजनाएँ चलाई जा रहो हैं। प्रमुख रुप से उज्जवल योजना, जल धारा, विश्वकर्मा योजना समेत कई योजना की जानकारी दी गई। उन्होंने कहां कि किसी भी सरकार ने जमीनी स्तर पर इन जातियों की कभी सुधी नहीं ली। उन्होंने आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहां कि कुल्टी के इस क्षेत्र के लोगों के साथ बैठकर, इन जातियों का मान बढ़ाया हैं और मोदी सरकार की जनकल्याण योजनाओं के बारे में बारीकी से समझाने पर लाभ उठाया जा रहा हैं। उन्होंने कहां कि आने वाले समय में एससी मोर्चा संगठन को मजबूत करते हुए समाजिक स्तर पर और भी कई कार्य आरंभ कर रहा हैं।
इस दौरान एससी मोर्चा के चंदन बाउरी, मनोज बाउरी, लीला बाउरी, प्रभात बाउरी, दिनेश बाउरी समेत बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थीं।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com