• Thu. Nov 30th, 2023

जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

ByAdmin Office

Nov 17, 2023
Please share this News

 

*अंतर्कथा प्रतिनिधि*

चकाई।जिलाधिकारी राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर चकाई प्रखंड के बालागोजी गांव स्थित उच्च विद्यालय के मैदान पर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीडीसी शशि शेखर चौधरी , जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आर. के. दीपक , उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर समेत कई संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।जिलाधिकारी ने जन संवाद कार्यक्रम के दरम्यान विभिन्न विभागों के द्वारा अधिष्ठापित स्टॉलों का निरीक्षण किया l उसके उपरांत राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और आमजनों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को विधि सम्मत ढंग से जन समस्याओं को हल किए जाने का निर्देश दिया।
डीएम ने उपस्थित जनता से कल्याणकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारीयों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने का निदेश दिया। डीएम ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों एवं पदाधिकारियों को नशा का सेवन नहीं करने व इससे दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हर शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे के लिए हर अंचल में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। आप लोग वहां जाकर अपनी शिकायतों का निष्पादन कराएं। यदि कोई पदाधिकारी आपकी बात नहीं सुनता हो तो हर कार्य दिवस में अपराह्न 01:00 बजे से 02:00 बजे तक मुझसे सीधा संवाद करें। उन्होंने जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का संकल्प व्यक्त किया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर. के. दीपक , उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समेत अधिकांश जिला स्तरीय पदाधिकारी जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *