पुटकी :- कच्छी बलिहारी में पाँच दिवसीय श्री श्री 1008 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शनिवार को हनुमान प्रतिमा स्थापित हेतु वैदिक पूजा के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल नगर भ्रमण किया गया । कलश शोभा यात्रा में ढोल-बाजा , शिव पार्वती की झांकी के साथ कच्छी बलिहारी मंदिर प्रांगण से होते हुए क़रीब 251 महिला व युवती ने माथे में लेकर नगर भ्रमण करते हुए सरकारडीह तालाब से कलश में जल भरे एवं पुनः नगर भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पहुँच कलश को स्थापित किया गया ।तत्पश्चात् वेदी निर्माण , पंचांग पूजन , मंडप प्रवेश , खिचड़ी भोग का वितरण , संध्या जला धिवास एवं आरती की गई । भव्य कलश यात्रा में हज़ारो की संख्या में पुरुष , महिला , युवती , बच्चे शामिल हुए । आचार्य राज कुमार पांडेय के सानिध्य में वैदिक पूजा-मंत्रोचारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कीए व मुख्य यजमान के रूप में पुनीता देवी , प्रमोद कुमार साव व अन्य है ।
रविवार को वेदीपूजन , मंडप पूजन , अन्नधिवास , मीठाधिवास , फलाधिवास , धताधिवास , सत्याधिवास एवं आरती । सोमवार को वेदीपूजन , महास्नना , प्राण प्रतिष्ठा , शिखर स्नान , हवन , आरती व प्रसाद वितरण । मंगलवार को वेदीपूजन , 24 घंटे का अखंड प्रारंभ तथा रामचरितमानस पाठ सुबह 10:00 बजे से । बुधवार को हवन , पूर्णहुति , विसर्जन , प्रसाद वितरण , भंडारा किया जायेगा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com