रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, कुल्टी थाना मोड़ के दुर्गामंदिर के पास होली को लेकर बसंत उत्सव पर शनिवार की शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का आयोजन किया गया। जहां छोटे छोटे बच्चो ने आदिवासी नृत्य गान कर लोगो का मन मोह लिया।
आयोजक घंगरु डांस अकादेमी के सोम चक्रवर्ती तथा समाजिक संस्था एगियो बंगला के जतिन गुप्ता ने संयुक्त रुप से बताया कि बसंत उत्सव को लेकर यह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। जहां, कुल्टी, गांगोटिया, बराकर डिसरगढ़ रोड, सांकतोड़िया, रामनगर तथा नियामतपुर के समाजिक संगठन हिस्सा लिया।
इस दौरान आसनसोल नगर निगम के 9 नंबर के बोरोचैयरमेन चैतन्य मांझी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता हैं। जिसका उद्देश्य होता कि बच्चे अपनी संस्कृतिक को पहचाने और उससे लगाव रखे। संस्कृतिक अनुष्ठान से ही बच्चो का बौधिक विकास होता हैं और आगे बढ़ने का रास्ता बनता हैं।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में समाजसेवी सुबल चक्रवर्ती, मंजीत सिंह, तुलसी, शुभम, सौरभ, नारायण, बिजय और अभिजित समेत कई युवा साथियों की अहम भूमिका रही।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com