धनबाद : आने वाले नव वर्ष में मोतियाबिंद के गरीब असहाय मरीजों की आंखों को नई रोशनी देने हेतु मारवाड़ी युवा मंच, कतरास शाखा एवं एल सी आर एन खरकिया आई अस्पताल द्वारा राजस्थानी समाज भवन, पंचगढी बाजार, कतरास में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
प्रातः 10 बजे कार्यक्रम के मुख्य अथिति बाघमारा के लोकप्रिय विधायक ढुल्लू महतो, श्री राणी सती दादीजी मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कतरास क्षेत्र के जानेमाने चिकित्सक डॉ. वी एन चौधरी , राजस्थानी समाज भवन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता * डीएन चौधरी , मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ सूर्यकांत, डॉ निरंजन कुमार, डॉ श्रीकांत बनर्जी, अरूप भट्टाचार्य, पियूष राय, बबिता राखा, श्रुति देवी, रीना देवी, राकेश हेंब्रम, मुन्ना खान, अर्जुन साव की 12 सदस्यीय टीम ने शिविर में 170 रोगियों के आंखों की जापानी मशीनों द्वारा जांच हुई, जिनमें से 72 मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। मंच के द्वारा इन रोगियों को चिरकुंडा स्थित एल सी आर एन खरकिया आई अस्पताल में मुफ्त ऑपरेशन, इंट्रा ऑक्यूलर लेंस, आना – जाना, रहना – खाना एवं दवाईयों की सुविधा देकर इनकी जिंदगी को रौशन किया जाएगा।
शिविर में मंच के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सुनील चौधरी, पिंकू शर्मा, राजेश केडिया, बुलबुल राजगढ़िया, महेंद्र चौधरी, संतोष जालान, सुशील शर्मा, मनोज अग्रवाल, शुभम चौधरी, पियूष खंडेलवाल, संतोष चौधरी, प्रमोद अग्रवाल, सुशील चौधरी आदि सदस्य मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com