लखीसराय – गुरुवार 1 नवंबर 2024 को कछुआ के ग्रामीणों के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, संग्रामपुर पंचायत के पंचायत समिति निरंजन पासवान एवं कछुआ के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रामेश्वर कोड़ा एवं संग्रामपुर सामाजिक कार्यकर्ता बबलू मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जिसमें कछुआ के दो टीम समेत सतघरवा कनिमोह, रामतली, कोड़ासी,बांझी प्यार, गोबरदहा, आदिवरिया लक्ष्मीपुर समेत कुल आठ टीम ने भाग लिया। जिसमें विजेता टीम को 6200 रूपया नगद एवं उपविजेता टीम को 5200 नगद राशि दी जाएगी। सैकड़ो ग्रामीणों ने उद्घाटन मंच का आनंद लिया। उद्घाटन में चानन किंग कछुआ एवं कानीमोह के टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें दोनों टीम नियत समय के दौरान बराबरी पर रहा, फिर दोनों टीमों को पेनाल्टी शूट करवाया गया जिसमें पेनाल्टी शूट में चानन किंग कछुआ ने मैच जीता।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com