रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, शहर के स्टेशन रोड स्थित ग्वाला पट्टी के रहने वाले निरंजन यादव के आवास के पास बुधवार को रामअवतार यादव के परिवार वालों ने लाठी, डंडे और गड़ासे से हामला कर दिया । जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आसनसोल जिल अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर गुरुवार को कुल्टी थाना में निरंजन यादव ने शिकायत दर्ज करवाई हैं। जब कि छह माह पूर्व भी रामअवतार यादव के परिजनों ने इस परिवार पर हामला किया था। जिसकी शिकायत बराकर फाड़ी में कारवाई गई थी। लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने पर हमलावरों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं।
इस संबंध में बताया जाता हैं कि ग्वाला पट्टी की रहने वाले रमेश यादव बीच रास्ते में खूंटा गाड़ रहे थे। जिसका विरोध वहां की रहने वाली महिला संजू यादव ने किया। पहले से तैयार रामअवतार यादव, रमेश, नंदू यादव, रोहित, नरेंद्र, सुरेश, रंजित, मंजित, मीरा, आदित्य, शरण यादव, राजवीर, हर्षत यादव और परिवार की महिलाओ समेत सभी ने सामूहिक रूप से लाठी, डंडा गड़ासे और लोहे के रड से हामला कर दिया।
जिससे 30 वर्ष राजन यादव के सर में चोट आई, संजय यादव का सर फट गया और अंगुली टूट गई वहीं सुरजीत यादव, चंदन यादव के सर में चोट आई वहीं 65 वर्ष महिला सुनिता यादव की कमर में चोट आई । इन सभी का इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज में चल रहा हैं। जब कि कइ लोग का इलाज बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के करने के बाद छोड़ दिया गया।
आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मिला डीसीपी वेस्ट से > घटित घटना को लेकर आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मिचीॅलाल और संजीव यादव ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के डीसीपी संदीप कार्रा से आसनसोल कार्यालय में मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। जिसको लेकर डीसपी संदीप कार्रा ने कहां कि हमलावरों के विरुद्ध न्यायोचित कारवाई की जायेगी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर तथा आइएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कृष्लेंदु दता के आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया हैं। जिससे वहां शांति बनी रहे ।
वहीं दूसरी ओर इस कैस के बराकर फाड़ी के जांच अधिकारी संदीप मुखर्जी ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई हैं। सभी फरार हैं, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे, हमलावरों को छोड़ा नहीं जायेगा।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com