संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा
निरसा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले झामुमो के केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल के नेतृत्व में एक आक्रोश रैली निकाली। झामुमो कार्यकर्ताओं ने मासस विरोधी नारे लगाए ।
रैली निरसा यज्ञ मैदान से हटिया मोड़ से निरसा थाना पहुंच जमकर नाराबाजी हुई ।झामुमो के नेताओं ने कहा कि बीते दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यक्रम में मासस के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई गुंडागर्दी । और दूसरे हमारे नेताओ पर रंगदारी का झूठा मुकदमा मासस नेता अरूप चटर्जी के इशारे पर किया गया ।
मासस गुंडागर्दी की राजनीति करती हैं । हर क्षेत्र में चाहे चापापुर ओसिपी हो , ईसीएल के हर क्षेत्र में ये लोग अपनी गुंडागर्दी दिखाते हैं । मासस अगर अपने झूठा मुकदमा वापस नही लेती हैं। तो झामुमो जानती है की आगे क्या करना है । , सुजाता सिन्हा , एवम कई महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे ।


