इन्दौर । उषा नगर स्थित गजासीन शनि धाम पर देश के दिग्गज टीवी सीरियल के निर्देशक व टीआरपी किंग के नाम से प्रसिद्ध रंजन कुमार सिंह अपनी पत्नी सहित भगवान गजासीन शनिदेव के दर्शन करने पहुंचे । जहां उन्होंने दर्शन कर पूजन अभिषेक किया तत्पश्चात महामंडलेश्वर दादू महाराज से आशिर्वाद प्राप्त किया।
धाम के माधव इंदौरी ने बताया कि संध्या 7 बजे अभिनंदन समारोह प्रारंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम महामंडलेश्वर दादू महाराज संस्थान के शिष्यों भक्तों द्वारा सम्मान किया गया, जिसके पश्चात एक एक कर 51 से अधिक समिति व संस्थाओं ने सम्मान किया।
महाराणा प्रताप, बालिका वधु, सीआईडी, मोहे अगले जन्म बिटिया दीजो, नागिन 1 से नागिन 6 तक,
चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा, जय हनुमान, जोधा अकबर, विघ्नहर्ता गणेश, विवाह, आहट, कुमकुम भाग्य व कई अधिक सीरियलों में निदेशक के रूप में कार्य किया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोलू शुक्ला, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो रेणु जैन, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रंजीत भिया इंदौरी उपस्थित थे ।
रंजन कुमार सिंह ने कहा कि मैंने मालवा की धरती पर जन्म लिया है, इसलिए मैं आपका अपना हूं और इतना सम्मान पाकर मैं बहुत अभिभूत हूं । दादू महाराज जी के चरणों में प्रणाम कर कोटि कोटि धन्यवाद करता हूं, जिंदगी में कभी भी इतना सम्मान नही मिला जितना आज गजासीन शनि धाम में मिला है।
*सम्मान करने वाले समिति और संस्थाओं के नाम:-*
श्री विनायक सेवा समिति स्कीम नंबर 71,श्री अनिल लालावत, श्री क्षत्रिय पाल धनगर समाज, श्री सुनील पाल कोषाध्यक्ष, राजेश बिड़कर दादा साहेब मित्र मंडल, हिमांशु यादव मित्र मंडल सपना संगीता, बंजारा जनविकास सेवा समिति इंदौर, राजेश मानावत, कर्मवीर स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट इन्दौर, प्रकाश मानावत, संयुक्त माली समाज मध्य प्रदेश,अलका सैनी,भगवती प्रसाद माली, पलाश परिसर सेवा समिति, अध्यक्ष श्री विनय मित्र मंडल, रजक युवा कल्याण संघ, गब्बर खाटवा, सुनील मालवीय, श्रीमति वीना विनायक विपट परिवार, क्षत्रिय मराठा सोशल ग्रुप,गिरीश चव्हाण, इंदौर सेन समाज से नीलेश सेन, धर्मेद्र चौधरी मित्र मंडल, शिवाजी नगर मंडल से मधुकर गोरे, अशोक काले, शरद पारखे, संस्था जीवन प्रवाह से प्रकाश सोनी, प्रेम चौधरी मित्र मंडल राज नगर इंदौर, इंदौर पासी समाज की ओर से जगमोहन वर्मा, दिलीप बौरासी, इंदौर साहू समाज की ओर से ओमप्रकाश साहू, आशीष साहू, सुमित साहू, महाबली मित्र मंडल कालानी नगर,श्री अमित पालीवाल,प्रज्वल मालवीय, श्री क्षत्रिय धनगर गारी समाज ट्रस्ट से हेमराज चौधरी, रायकवार माझी समाज इंदौर से राजेश मेहरा, भागवत सेवा समिति सदस्य पदाधिकारी से भास्कर जोशी, श्रेयस्वर महादेव मित्र मंडल छोटा बांगड़दा रोड से सुरेश वर्मा बंजारिया, लोधी राजपूत क्षत्रिय समाज युवा संगठन से श्री संतोष नरवरिया, आयुष निर्माता संघ से श्री बी एल सेठिया, श्री राजेश सेठिया, ॐ श्री श्री साई सेवा समिति यूको बैंक तिलक नगर इंदौर से दिलीप बौरासी, रजक संसार परिवार से शिव कोदिया, यश मालवीय, शीतल बडोळे – शी इंस्पायर एनजीओ, वैशाली शर्मा- संस्था उड़ान, सलोनी सिंह -संस्था मुस्कान, कल्पना भंडारी -वरिष्ठ समाजसेवी, रेणुका चंदेल – वीरांगना लक्ष्मीबाई संगठन संस्था एवं उड़ान लायंस क्लब अध्यक्ष, दीक्षा कुशवाहा- सर्व मैत्री एनजीओ, शहरी आजीविका मिशन से महिलाओं को सहायता, गीता कुशवाहा – लक्ष्मी माता शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन और पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर मंत्री, युक्ता बर्वे -पर्यावरण विद्, पल्लवी व्यास- शांता फार्म्स, आरती माहेश्वरी समाजसेवी और जुंबा ट्रेनर नगर निगम के साथ मिलकर हेल्थ अवेयरनेस और ट्रैफिक अवेयरनेस, मैराथन जितने भी इंदौर में होते हैं उन सभी में इनका पार्टिसिपेशन होता है, प्रो. निधि शर्मा -यूथ इंस्पायर हब, एकता मेहता अंश वेलफेयर, गाय के गोबर से आर्टिकल ट्रेनर, स्वछता चेम्पीयन अवार्ड, जीतू बगानी मुस्कान ग्रुप, मानव अंग डोनेशन, ग्रीन कोरिडोर बना शासन की मदद से मरीन को अंग पहुंचना, ज्योति दुबे,,वरिष्ठ गायिका, जीतू कुशवाहा- इंदौर महानगर अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा,, समाजसेवी, आरती जयसवाल -विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह महिला प्रमुख अखिल भारतीय जायसवाल महासभा अध्यक्ष, डॉक्टर समीक्षा नायर पंचकन्या हैंडलूम, संस्था प्रज्ञा प्रवाह प्रांत प्रमुख, संत सावता माली समाज संगठन, रवि खोखर बीजेपी सदस्य और समाजसेवी, संस्था इंदोरियंस -रवि गुप्ता, उमा त्रिवेदी, संस्था अथर्व – सूर्यवंशी कुरील समाज इंदौर, गणेश कुरील, महिपाल कुरील, श्री महेन्द्र श्रीवास्तव जी प्रांतीय प्रवक्ता, मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ, श्री चन्द्रशेखर व्यास, कार्यकारिणी सदस्य, कर्मचारी संघ ( गैर शिक्षक) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, श्रीमती सियावती लोनारे, उपाध्यक्ष, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कर्मचारी सहकारी संस्था, इन्दौर, श्रीमती चेतन्या सिंह जी, सदस्य, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी बहुउद्देशीय संस्था, इन्दौर, श्री गणेश बाल भक्ति ग्रुप, श्री क्षत्रिय मराठा समाज इंदौर प्रदेश इकाई, अखिल भारतीय क्षत्रिय मराठा फाउंडेशन, इंदौर मध्य प्रदेश, इकाई, हिंदवी स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज, श्री कोली युवा मंच, सर्व समाज सामाजिक समरसता सभी सहयोगी संस्था संगठन द्वारा समस्त सदस्य सहित कई अधिक समिति व संस्थाओ ने सम्मान किया।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com