• Sun. Jan 26th, 2025

Adityapur- A den of drug addicts is being built in the colony : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के टूटे हुए बाउंड्री वाल पर अधिकारियों का नहीं जा रहा है ध्यान, नशेड़ियों एवं चोरों का बनता जा रहा है अड्डा, घट सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना, जानिए पुरा मामला

BySubhasish Kumar

Apr 10, 2024

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 में स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉलोनी में ऑफिस और आवास का कार्य जोरो से चल रहा हैं. लेकिन विभाग के टूटे हुए बॉउंड्री पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हो पा रहा हैं. बीते कई सालों से कॉलोनी का बाउंड्री वॉल टूट जाने से नशेड़ियों एवं अड्डे बाजों का हब बन चुका है. नशेड़ी ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ बाहर से खरीद कर खाली पड़े मकानों में नशा का आनंद उठाते हैं साथ ही आसपास के दुकानों व घरों में चोरी करने की योजना बनाते हैं. कॉलोनी परिसर में नशेरियों का अड्डा बढ़ जाने से कॉलोनी वासी काफी चिंतित एवं परेशान है. कॉलोनी की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि कर्मचारी अपना आवास छोड़कर बाहर में अलग जगहों में शिफ्ट हो रहे हैं. किसी भी कर्मचारी को शादी या अन्य तरह के उत्सव में शामिल होने के लिए बाहर जाना होता है तो सोच समझ कर ही उस उत्सव एवं पार्टी में शामिल होने जाते हैं. विलंब हो जाने से चोरी का डर कर्मचारियों के मन में सताते रहता है.

पूर्व में भी आवास एवं गोदाम में हो चुकी है चोरी

हाल ही के दिनों में कर्मचारियों के आवास एवं सरकारी गोदाम में चोरी की घटना घटित हुई थी. जिसमें चोरों द्वारा गोदाम से लाखों रुपयें के समान चोरी कर ली गई थी. मगर इतनी सारी घटना घटित होने के बावजूद भी पीएचईडी विभाग के वरीय अधिकारियों का ध्यान इस पर नहीं जाना काफी चिंता का विषय बन चुका है. अगर ससमय पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है.

किस तरह की पहले मिलती थीं सुविधा?

कई सालों पहले कर्मचारियों के सुविधा के लिए रात्रि में सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की जाती थी. कॉलोनी परिसर में प्रवेश करने के लिए एक रजिस्टर्ड मेंटेन किया जाता था. आने जाने वालों पर नजर रखी जाती थी. मगर यह सारी सुविधा बंद हो गई है. आज के दौर में सिर्फ अधिकारियों को ही इस तरह की सुविधा मिल रही है.

बाजार के सब्जी विक्रेता बना रहे हैं शौच

बाजार के सभी सब्जी विक्रेता कॉलोनी को शौचालय में तब्दील कर चुके हैं. दिन हो या रात कॉलोनी में प्रवेश करके शौच करते हुए दिखाई देते हैं .

Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *