रिपोर्ट:-ब्रह्मदेव यादव
सिमुलतला / जमुई :- देवघर पटना मेमू ट्रेन का परिचालन शुरु |सिमुलतला वासियों का बहुप्रतिक्षित मांग आज उस समय पूरा हुआ जब प्रातः 7 बजकर 41 मिनट में देवघर पटना मेमू ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची | ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचते ही दी मुंगेर जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, शिक्षक संघ के नेता मनोज कुमार यादव ने ट्रेन चालक को माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया |
ज्ञात हो कि सिमुलतला निवासी सह शिक्षक नेता मनोज कुमार यादव 03273 अप /03274 पटना झाझा पटना मेमू ट्रेन का जसीडीह तक विस्तार के लिए तीन माह पूर्व गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दूबे को उनके निजी आवास पर मिलकर दैनिक यात्रियों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा था | जिसपर उन्होंने शीघ्र ही पहल करने का आश्वासन दिया था |
तत्पश्चात दैनिक यात्रियों की ओर से स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, स्टेशन मास्टर एवं बुकिंग क्लर्क को बुके देकर उनका स्वागत किया गया |इस अवसर पर बड़ी संख्या में दैनिक यात्री एवं स्थानीय निवासी मौजूद थे |
इस अवसर पर मनोज कुमार यादव ने माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं डॉ निशिकांत दूबे का आभार प्रकट किया |
उपस्थित व्यक्ति का नाम
मंगू सिंह, गौतम सिंह, सुनील यादव, ब्रजेश कुमार आदि |
लोकेशन जमुई/बिहार


