• Sat. Dec 2nd, 2023

डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन  द्वारा डीवीसी स्टाफ टावर कोलकाता में 37वाँ महासम्मेलन का आयोजन, निरसा के पूर्व विधायक कॉमरेड अरूप चटर्जी रहे मौजूद।

Please share this News

कोलकाता।दामोदर घाटी निगम टावर कोलकाता में 37वाँ महासम्मेलन डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया।कामरेड बी एन मुखर्जी नगर , कामरेड आर एन लायक मंच की ओर से यह कार्यक्रम किया गया। जिसमें निरसा के पूर्व विधायक माननीय अरूप चटर्जी भी उपस्थित हुए। डीवीसी के संगठन मजबूत करने की चर्चा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी संख्या में संगठन के लोग मौजूद थे। डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन कोलकाता के सदस्य का नए तरीके से चयन किया गया।सलाहकार समिति के अध्यक्ष निरसा के पूर्व विधायक कामरेड अरूप चटर्जी को बनाया गया।

अध्यक्ष कामरेड अशोक घोष, महासचिव कामरेड अनिल प्रसाद, कोषाध्यक्ष कामरेड असीम मित्रा, ऑर्गेनाइज्ड सेक्रेटरी कामरेड तापस कुमार कुंडू और कामरेड देवाशीष चक्रबर्ती, उपाध्यक्ष कामरेड सुभाष दुबे कामरेड बी कुमार कामरेड नबेंदु चक्रवर्ती कामरेड संतोष प्रसाद कामरेड बासुदेव चक्रवर्ती को बनाया गया है और डीवीसी के मैथन स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक माननीय अरूप चटर्जी को बनाया गया।

जिसका निर्णय आज कोलकाता में हुई। सभी ने अपने-अपने वक्तव्य रखा।मौके पर कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के विरोध में तथा केंद्र सरकार की प्राइवेट के हाथों डीवीसी को देने की गलत नियत के खिलाफ आवाज उठाने की चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *