नगर परिषद झाझा तालाब रोड बजरंगबली के प्रांगण में जन अधिकार पार्टी प्रदेश सचिव विनोद यादव के अगुवाई में बिरधा लोगों का बैठक रखा गया जिसका अध्यक्षता श्याम सुंदर प्रसाद ने किया।। प्रदेश सचिव विनोद यादव ने कहा महंगाई चरम पर और वृद्ध लोगों का बिरधा पेंशन मात्र ₹400 ही दिया जाता है। एक बोतल पानी का मूल्य ₹15 है इस प्रकार प्रत्येक दिन एक बोतल पानी भी वृद्धा लोग एक महीना तक नहीं पी सकता इस अवस्था में वृद्धा पेंशन 400रु के जगह सरकार को ₹2000 देना चाहिए ताकि लोग पानी के साथ कुछ अन खाकर भी जीवित रह सके।। आगे विनोद यादव ने कहा महंगाई के साथ सरकार सभी की वेतन में वृद्धि किया सिर्फ बुजुर्ग लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्य है।
सरकार शीघ्र बिरधा पेंशन में बढ़ोतरी करें और स समय बिरधा पेंशन दिया जाए। फिंगर की समस्या को लेकर बहुत सारे बुजुर्ग वृद्ध पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहा जिसे वैकल्पिक व्यवस्था करे अन्यथा वृद्धा की आवाज को लेकर पूरे बिहार भर में चरणबद्ध आंदोलन होगा जिसका जवाब सरकार की होगी। मौके पर रवि बनवाल, नंदकिशोर यादव, अर्जुन हलवाई, कैलू मियां ,शबनम खातून उर्मिला देवी, मालती देवी सबीना खातून शबनम खातून गीता देवी प्रकाश ठठेरा के अलावे सैकड़ो वृद्धा पेंशनधारी मौजूद थे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com