*अंतर्कथा प्रतिनिधि*
लोयाबाद। निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय के समक्ष सुरक्षा कर्मी के शव के साथ धरना दे रहे लोग मंगलवार को 36 घंटे बाद अपना आंदोलन समाप्त किए.कंपनी के वी प्वाइंट में संपन्न वार्ता में कंपनी द्वारा मृतक के आश्रितों को 3 लाख 50 हजार रुपए मुआवजा, दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपए,कोबरा सिक्योरिटी के द्वारा आश्रित को नियोजन ,पीएफ, पेंशन व बीमा का करीब सात लाख रुपए सहायता पर सहमति बनी.तत्काल दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपए नगद व मुआवजा की राशि कंपनी प्रबंधन द्वारा आश्रित के एकाउंट में आरटीजीएस कर दिया गया.शेष राशि दो माह के अंदर देने का आश्वासन दिया गया.उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. सकारात्मक समझौते के बाद मौके पर उपस्थित लोयाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.आपको बता दें कि सोमवार की अहले सुबह निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में रात्रि सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत कोबरा सेंटिनल प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी महेश सिंह का शव माइंस जाने वाले रास्ते पर औंधे मुंह पड़ा था.आनन फानन में उसे कतरास के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर शव के साथ कंपनी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए.ठंड रात में भी ग्रामीण तंबू लगाकर शव के साथ बैठे रहे.इस बीच प्रबंधन द्वारा वार्ता के लिए कोई पहल नही की गई.वार्ता में डेको के जीएम मधु सिंह, जेबीकेएसएस की ओर से प्रदीप महतो,अजीत महतो,स्थानीय नेता राजकुमार महतो,असलम मंसूरी,आजाद मुखिया,विशाल महतो,सुभाष महतो,प्रदीप महतो,बिंदु देवी,रूबी देवी,खुशबू देवी,रेखा देवी,रजनी देवी,अष्टमी देवी,तारा देवी आदि मौजूद थी.मौके पर विधि व्यवस्था के लिए लोयाबाद ,बसेरिया,भागाबंध तीन थाना की पुलिस मौजूद थे.
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com