*धनबाद :* सदर अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम के टेंडर में गड़बड़ी सामने आई है। अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से 1.20 कराेड़ रुपए आंवटित किए गए थे।टेंडर हुआ और जमशेदपुर की एजेंसी काे जिम्मेवारी साैंपी गई। सदर अस्पताल में भी फायर फाइटिंग सिस्टम के लिए 1.02 कराेड़ रुपए का काम एजेंसी काे साैंप दिया गया, जबकि सदर अस्पताल में पूरा भवन बना ही नहीं है।
एजेंसी की ओर से काम शुरू करने पर स्वास्थ्य विभाग ने गड़बड़ी पकड़ी।
पाया कि अस्पताल के आधे भवन में ही फायर फाइटिंग सिस्टम की पूरी राशि खर्च कर दी गई है। असल में, धनबाद में 300 बेड का सदर अस्पताल चलाया जाना है। अब तक 100 बेड के लिए भवन बना है। अस्पताल के पिछले हिस्से में खाली पड़ी जमीन पर अभी 200 बेड के लिए भवन का निर्माण हाेना बाकी है। ऐसे में अगर पूरे अस्पताल के लिए आवंटित फायर फाइटिंग सिस्टम की राशि आधे भवन में ही खर्च करने पर नया भवन असुरक्षित रह जाएगा।


