संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा :निरसा
निरसा के पोदारडीह मेरेज हाल में आगामी 26/सितम्बर को पुरे झारखण्ड में बाबूलाल मरांडी के संकल्प रैली को ऐतिहासिक रैली बनाने के लिये!भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता जिला ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने एक प्रेस वार्ता किया!इस प्रेस वार्ता में बताया की आज जो यह सरकार झारखण्ड में बना हूआ हैं!यह सरकार लूट की सरकार हैं, यह सरकार कोयला चोरी, बालू चोरी का सरकार हैं!इसके राज्य में केवल महिलाओं के साथ बलात्कार हूआ हैं, यह सरकार के कार्यकाल में केवल लूट मचा हूआ हैं!इस सरकार के प्रति जनता भी ना खुश हैं!इस सरकार में केवल पैसे लेकर ट्रांसफर और पोस्टिंग चल रहा हैं!इसके पहले के जो सरकार था!जो की गरीब महिलाओं का जमीन जो एक रूपये में रजस्ट्री हूआ!करता था, वह भी बंद हो गया!जो चीज ऑनलाइन में हर काम हूआ करता था!यह सरकार जबसे बना हैं, तबसे कमिसन के लेने के लिये!ऑनलाइन का काम बंद करके डायरेक्ट पैसे लेकर यह काम करते हैं, जिला ग्रामीण भाजपा के अध्यक्ष ज्ञानरंजन ने यह बाते मिडिया को बताया!रंजन ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में यह सरकार को झारखण्ड के जनता उखाड़ फेकने का काम करेंगे!निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा की यह सरकार गरीबों का सरकार नहीं हैं, यह लुटेरे सरकार हैं!इसके राज्य में बालू चोरी, कोयला चोरी, का सरकार हैं!और तो और इसके राज्य में प्रशासन से लेकर इसीएल बीसीसीएल के सभी लोग चोर हैं!यहाँ पर गरीबों को सुनने वाला कोई नहीं हैं, यह गूंगा और बहरे का सरकार हैं!इस बहरे सरकार को आगामी 24/के चुनाव में उखाड़ कर फेक देना हैं!इस संकल्प रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिये!इस मोके पर!जिला :उपाध्य्क्ष संजय महतो, जिला :सोशल मिडिया प्रभारी सुरजीत चंद्र, रानी कैराई, दीपा दास, वृस्पति पासवान, रंजीत मोदी, काजल नाग, राजेश बावरी, सोजल दत्ता,


