सिजुआ। जिले के जोगता थाना अंतर्गत 22/12उत्खनन परियोजना के समीप नमक फैक्ट्री के पीछे अवैध कोयला डिपो धड़लले से चल रही है। इस अवैध प्रकरण में जोगता पुलिस एवं सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के सीआईएसएफ की गहरी साठगांठ बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि यह अवैध कोयला डिपो पूर्व से जसीम नामक सिंडिकेट का चल रहा था जो बीच में बंद होने के पश्चात पुण; संचालन किया जा रहा है आशंका जताई जा रही है कि यह अवैध कोयला डिपो जसीम का ही चल रहा है जहां आज दिन के उजाले में उक्त स्थान पर सुबह 5:00 से दिन के 2:30 बजे तक 60 से 70 टन अवैध कोयला समाचार परेशान किए जाने तक पड़ा हुआ है जिसे आसानी से देखा जा सकता है उसके बावजूद भी जोगता पुलिस या सीआईएसएफ अब तक छापामारी नहीं कर रही है जिससे सरकार के राजस्व में भारी क्षती हो रही है।


