अंतर्कथा प्रतिनिधि
जमुई झाझा -: नगर क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर बुधवार को बजट 2024-25 एवं सामान्य बोर्ड की बैठक नगर परिषद कार्यालय के सभागार में की गई। बजट और सामान्य बैठक में नपअध्यक्ष संजय यादव,उपाध्यक्ष विपीन कुमार,ईओ नीलम स्वेता सहित अन्य वार्ड के पार्षद उपस्थित रहे। बैठक में सिर्फ वार्ड संख्या 7 के वार्ड पार्षद सुनील यादव और वार्ड संख्या 14 के पार्षद मीरा सिन्हा अनुपस्थित रहे। उपस्थित पार्षदों के बीच विभिन्न वार्डो के विकास के लिये 1 अरब 84 करोड 80 लाख रूपये बोर्ड के उपस्थित सदस्यों के बीच पेश किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा विभिन्न वार्डो में सड़क एवं गली जीर्णोद्धार के हेतु सर्वाधिक 25 करोड़ रूपये दर्शाया गया। प्रारूप हुये बजट में विभिन्न वार्डो में कच्ची गली निर्माण हेतु 22 करोड़,विभिन्न वार्डो में कच्ची नाली निर्माण हेतु 20 करोड़,डाला,ट्रेक्टर,ई रिक्शा,रोलर,फोगिंग मशीन,छोटा एवं उपयोगी अन्य सामग्री हेतु 10 करोड़ सहित अन्य कार्यो के लिये खर्च होने वाली राशि को बजट में रखा गया यानि बजट 2024-25 में सबसे ज्यादा खर्च विभिन्न वार्डो में सड़क एवं गली जीर्णोद्धार हेतु लाया गया। वही बोर्ड की सामान्य बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्यों ने अपने अपने वार्ड के विकास को लेकर भी चर्चा किया गया। वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद विकास शर्मा ने नलजल योजना,सड़क निर्माण,बिजली का पोल हटवाने,नाली,राशन कार्ड और वार्ड में एक सामुदायिक भवन के प्रस्ताव को रखा तो वही वार्ड संख्या 4 के नाजिया मोहतशीम ने खराब ट्रांसफार्मर,राशन कार्ड के निर्माण को लेकर प्रस्ताव रखा। इसके अलावे अन्य वार्ड पार्षदो ने भी अपने अपने वार्ड में किस चीज की जरूरत है उनको बोर्ड के बैठक में प्रस्ताव रखने का काम किया। नप के अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि यह बजट बोर्ड के उपस्थित वार्ड पार्षदो के सर्वसहमति से पारित किया गया है। पारित बजट की राशि को सरकार निर्गत करती है तो नगर क्षेत्र में चैमुखी विकास होगा। इसके अलावे उन्होनें कहा कि बोड़वा बसस्टैंड से खलासी मुहल्ला जाने वाली सड़क जर्जर है यह पीडब्ल्यूडी की सड़क है और उसपर हमलोग एनओसी की मांग करेंगे और अगर सरकार राशि निर्गत करेगी तो उसका निर्माण करवाया जायेगा। अध्यक्ष ने कहा कि बजट में जो राशि पारित हुआ है अगर सरकार उस बजट की राशि को पास करती है तो सभी तरह की संसाधन उपलब्ध हो जायेगा नगरक्षेत्र को और भी विकसित कर दिया जायेगा। बैठक में वार्ड सदस्य डोली देवी,अजय पासवान,विपुल झा,विजय कुमार,रंजन अकेला,दिनेश कुमार सहित 25 मे 23 वार्ड सदस्य मौजूद रहे।
Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com