गावां प्रखंड अंतर्गत +2 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पिहरा में शनिवार को 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार एवं विद्यालय के प्रबंधन समिति अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव के द्वारा संयुक्त रूप से नए सत्र का पाठ्य पुस्तक का वितरण किया एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम के पूर्व smc बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से विद्यालय के खेल मैदान का समतलीकरण एवं नए भवन के में उपलब्ध शौचालय की मर्मती का प्रस्ताव पारित किया गया वहीं नए सत्र का किताब मिलने से छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह एवं खुशी का माहौल है । विद्यार्थियों ने बताया कि अब पुस्तक मिल जाने से उन्हें पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी।
मौके पर पिहरा पूर्वी के मुखिया प्रतिनिधि सबदर अली, मुखिया अमित कुमार, प्रबंधन समिति अयोध्या प्रसाद यादव, उप मुखिया राजेश गुप्ता ,शिक्षक अमित कुमार, प्रदीप कुमार, चंद्र प्रकाश दुबे ,दिनेश्वर पांडे ,तापस दास विमल चंद्र, संतोष यादव सहित प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित हुए।


