• Sun. Sep 8th, 2024

चंदौल पंचायत को गोंदलपुरा सहायक थाना पोषक क्षेत्र मे शामिल करने का लोग कर रहे हैं विरोध

Byadmin

Aug 7, 2024
Please share this News

बड़कागांव । बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को समाजसेवी विनोद यादव ने आवेदन देकर कहा कि चंदौल पंचायत की दूरी प्रखंड मुख्यालय  से 3 कि मी है और बरकागांव समीप होने के चलते ग्रामीण सुलभता से प्रशासन के साथ सम्पर्क मे रहते आ रहे थे।

वही सरकार नई थाना गोंदलपुरा को बनाने का निर्णय लिया है  और चंदौल को उसी थाना मे शामिल करने  का फैसला लिया गया जो सही नहीं है ।

चुकी चंदौल और गोंदलपुरा की दूरी लगभग 10km से अधिक है ग्रमीण को आने जाने मे कठनाई होगी इसलिए सरकार से मांग करता हूँ की चंदौल को बारकगांव थाना से जुडा रहने दिया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *